गोहाना (हरियाणा)। ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने खानपुर कलां गांव में महिला मेडिकल कॉलेज के बाहर स्थित दवा दुकानों पर रेड की। इस दौरान टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर नशे के इंजेक्शन और गर्भपात किट के खाली लिफाफे बरामद किए। टीम ने उक्त मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। वहीं, तीन अन्य स्टोरों पर अनियमितताएं मिली हैं। विभाग ने स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किया है। विभाग को शिकायतें मिल रही थीं कि मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाएं बेची जा रही है। अधिकारियों ने शिकायतों के आधार पर टीम बनाकर छापामारी की। टीम देशवाल मेडिकल स्टोर पर पहुंची। दुकान पर फार्मासिस्ट और स्टोर संचालक नहीं मिला। टीम ने स्टोर में रखी दवाओं की जांच की। जांच के दौरान पेंटाजोसिन, ट्रामाडोल और डायजीपाम जैसे नशे के इंजेक्शन और टेबलेट बरामद की गई। स्टोर में गर्भपात किट के खाली लिफाफे भी बरामद हुए।

टीम ने दवा स्टोर को सील कर दिया है। इसके बाद टीम ने सच मेडिकोज, भारत मेडिकोज और प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र की भी जांच की। जांच के दौरान अनियमितताएं मिली, जिस पर स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किया। सोनीपत के ड्रग कंट्रोल अधिकारी संदीप हुड्डा ने बताया कि मरीजों को सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कॉलेज के बाहर प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खोला गया था। टीम ने औषधि केंद्र की जांच करने पर पाया कि सरकारी दवाओं के अलावा दूसरी दवा भी बेची जा रही है। अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और केंद्र संचालक को निर्देश दिए कि वे केवल सरकारी दवाएं ही बेचें। जनऔषधि केंद्र शुरू करने के पीछे सरकार की मंशा मरीजों को सस्ती दवा मुहैया कराना है। शिकायत मिली थी कि खानपुर कलां मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवा बेची जा रही हैं। शिकायत के आधार पर मेडिकल स्टोर की जांच की गई। इस स्टोर में नशे में प्रयोग होने वाले इंजेक्शन और गर्भपात किट के खाली लिफाफे मिले हैं। स्टोर को सील कर दिया है।