झज्जर। शहर में एक दंपति को प्रतिबंधित एमटीपी किट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पता चला है कि आरोपी 30 साल से लोगों को बिना किसी डिग्री-डिप्लोमा के दवा देकर इलाज कर रहा था। आरोपी ने शादी के बाद अपनी पत्नी को भी इस गोरखधंधे में शामिल कर लिया था। इनका सच तब सामने आया, जब वह आयुर्वेदिक दवाएं देने के साथ-साथ गर्भ गिराने वाली प्रतिबंधित एमटीपी किट की बिक्री करने लगा। जिला स्वास्थ्य विभाग ने शिव कॉलोनी में आरोपी के क्लीनिक कम घर पर नकली ग्राहक भेजकर एमटीपी किट का सौदा करते हुए दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रामसेवक घर के बाहर से एक एमटीपी किट लेकर आया था। उसके यहां से प्रतिबंधित दवाएं भी मिली हैं। पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है।
सीएमओ डॉ. आरएस पूनिया ने सूचना मिलने पर पीएनडीटी एक्ट के जिले में प्रभारी डॉ. राकेश कुमार की अगुवाई में टीम बनाई। देशवाल काम्प्लेक्स के पास स्थित शहर की शिव कॉलोनी में रामसेवक के द्वारा एमटीपी किट बेची जा रही थी और मरीजों को किट में मौजूद गोलियों के बारे में भी जानकारी दी जा रही थी। इसके बाद डॉ. मनोज व ड्रग कंटोलर अफसर रजनीश की देखरेख में एक गर्भवती महिला को नकली ग्राहक बनाकर रामसेवक के पास भेजा गया। तहसीलदार मुख्त्यार सिंह की तैनाती ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में हुई। टीम ने महिला को शिव कॉलोनी स्थित रामसेवक के घर भेजा। रामसेवक ने महिला से रकम ली और किट दी, तब इशारा मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे पकड़ लिया।