पानीपत। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देशराज कॉलोनी स्थित हरिअेाम मेडिकल स्टोर पर रेड कर गर्भपात की दवा जब्त की है। इस दौरान स्टोर संचालक डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. मुनीष गोयल को धक्का मारकर भाग निकला। टीम ने उक्त मेडिकल स्टोर को सील कर संचालक हरिओम के खिलाफ सरकारी काम में बाधा और गर्भपात की दवा रखने के मामले में केस दर्ज करा दिया है। जानकारी अनुसार सिविल अस्पताल के कार्यवाहक सीएमओ डॉ. नवीन सुनेजा ने एक महिला को बोगस ग्राहक बनाकर मेडिकल स्टोर से गर्भपात की दवा लेने के लिए भेजा था। संचालक हरिओम ने महिला से 500 रुपए लिए और सामने वाली बूट हाउस की दुकान से दवा लेकर आया। तभी टीम ने छापा मार दिया लेकिन संचालक डिप्टी सीएमओ डॉ. मनीष गोयल को धक्का मारकर बाइक पर फरार हो गया। विभाग ने करीब तीन घंटे तक इंतजार किया लेकिन कोई नहीं आया तो टीम ने स्टोर को सील कर डाला। साथ ही, हरिओम मेडिकल स्टोर के संचालक और महादेव बैग एंड फुटवियर मालिक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा व गर्भपात की दवा रखने के मामले में किला थाने में केस दर्ज कराया है।