चंडीगढ़ । औषधि प्रशासन विभाग की टीमों ने कई स्थानों पर रेड कर नशीली दवाइयां बरामद की हैं। सुल्तानपुर लोधी के गांव मासीतान में बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर से 45 प्रकार की 46 हजार रुपए की दवाएं जब्त कीं। इसके अलावा, होशियारपुर में बस्सी ख्वाजा की आहूजा मेडिकल एजेंसी से ट्रामाडोल हाइड्रो-क्लोराइड की 3080 गोलियां, क्लोनाजिपाम की 6 हजार गोलियां और एलपराजोलम की 6 हजार गोलियां बरामद कीं। नियमों के उल्लंघन पर अमृतसर में 8 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस रद्द किए और जालंधर और अमृतसर में गैर-लाइसेंसशुदा गोदाम सील किए गए। बटाला के गांव मराड़ के सहताज मेडिकल स्टोर में नशीली दवाओं की खरीद संबंधी जानकारी न देने पर 1026 नशीली गोलियां जब्त की गईं। वहीं, एस हार्ट हॉस्पिटल सेक्टर-68 मोहाली की फार्मेसी से कुछ एक्सपायर दवाएं जब्त की गईं।