नवादा। नवादा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश राय ने की। उन्होंने एसोसिएशन के प्रदेश कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ई-फार्मेसी नीति को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने को आंदोलन की रुपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि 20 से 27 सितंबर तक देश के सभी केमिस्ट संस्थानों के संचालक एवं कर्मी काला बिल्ला लगाएंगे। इसके अलावा 28 सितंबर को देशव्यापी बंद का आह्वान किया गया है। जिसमें नवादा जिले के तमाम दवा विक्रेता शामिल होंगे। उन्होंने कई राज्यों में फार्मासिस्ट उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में विभागीय पदाधिकारी केंद्रीय कानून का हवाला देकर भयभीत एवं भयादोहन कर रहे हैं, इससे निजात दिलाने के लिए आंदोलन किया जा रहा है।
उन्होंने सभी खुदरा दवा दुकानों में फार्मासिस्ट समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान नहीं करने पर पूरे बिहार में दवा की आपूर्ति बाधित होगी। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट के नाम पर विभागीय उत्पीडऩ बंद नहीं किए जाने पर अनिश्चितकालीन बंद का भी निर्णय लिया जा सकता है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने सभी दवा दुकानदारों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की है। मौके पर विजयभान ङ्क्षसह, राजेश कुमार, अनिल प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, लखन प्रसाद, उदय जैन, विनोद कुमार, मनोज कुमार, पंकज कुमार, भोला, ध्रुव भगत, राजाराम, जवाहर आदि उपस्थित थे।