शाहाबाद। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मछरौली गांव में लडक़ा होने की दवा देते एक फर्जी डॉक्टर को रंगे हाथ दबोचा है। आरोपी की पहचान खरींडवा गांव के अंग्रेज ङ्क्षसह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार कुरुक्षेत्र की रहने वाली सुमन ने जिला चिकित्सा अधिकारी से शिकायत की थी कि खरींडवा गांव का अंग्रेज ङ्क्षसह मछरौली गांव में दवा देने की दुकान चलाता है। वह सात हजार रुपए में लडक़ा होने की दवा देता है। आरोपी ने शिकायतकर्ता को भी दवा देने के लिए बुलाया था। इस पर सीएमओ डॉ. सुखबीर ङ्क्षसह ने चिकित्सक टीम का गठन किया। उसमें डॉ. ऋषि, डॉ. गौरव, डॉ. राजीव को टीम में शामिल कर कार्रवाई के लिए मछरौली भेज दिया। जब सुमन मछरौली गांव में अंग्रेज ङ्क्षसह की दुकान पर गई तो आरोपी डॉक्टर ने माचिस की डिब्बी में रखकर कुछ गोलियां उसे दे दीं और दवा खाने का तरीका व परहेज भी बताया।
दवाई देने के बदले में आरोपी ने सात हजार रुपए की मांग की। महिला ने सात हजार रुपए दिए तो चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंच गई और फर्जी डॉक्टर को रंगे हाथ काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ शाहाबाद पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।  सीएमओ डॉ. सुखबीर ने बताया कि पिछले पांच दिन में यह दूसरी कार्रवाई है। उसमें रंगे हाथों आरोपी पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले का ङ्क्षलगानुपात पहले से ज्यादा सुधरा है। वहीं, उप सिविल सर्जन डॉ. आरके सहाय ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई चलती रहेगी। उनकी टीम ऐसे लोगों की जानकारी करने के लिए सक्रिय है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।