रोहतक। पीजीआइएमएस रोहतक में आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें इंप्लांट के लिए इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीजों को संस्थान में ही अमृत स्टोर पर इंप्लांट मिलेंगे। कुलपति डा. ओपी कालरा ने इसके लिए अमृत स्टोर का शुभारंभ किया। कुलपति ने कहा कि संस्थान में अमृत अफरेडेबल मेडिसन एंड रिलाएबल इंप्लांट फॉर ट्रीटमेंट की शुरुआत की गई है। सबसे पहले इसकी शुरुआत वर्ष 2015 में एम्स नई दिल्ली में हुई थी। पीजीआइएमएस में अमृत की 142वीं शाखा खुली है। उन्होंने बताया कि इस स्टोर पर मरीजों को बहुत कम लागत पर इंप्लांट, सर्जरी का सामान व दवाइयां उपलब्ध होंगी। निदेशक डॉ. नित्यानंद ने बताया कि हरियाणा में यह अमृत का तीसरा आउटलेट है। इससे पहले गुरूग्राम व कैथल में आउटलेट हैं। डॉ. नित्यानंद ने कहा कि अमृत स्टोर पर मरीजों को 50 से 60 प्रतिशत डिस्काउंट पर कीमोथैरेपी मेडिसन, कार्डियोलोजी इंप्लांट, सीटीवीएस, आइओएल एवं ओर्थो इंप्लांट सहित अन्य दवाइयां मिलेगी। इस मौके पर कुलसचिव डा. एचके अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक डा. एमजी वशिष्ठ, मनोरोग विभागाध्यक्ष डा. राजीव गुप्ता, डा. राजीव डोगरा और अमृत फार्मेसी के मैनेजर योगेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।