बस्ती। सरकारी अस्पताल की सप्लाई में आई दवाएं सडक़ किनारे झाडिय़ों में बरामद हुई है। बस्ती-बांसी मार्ग के पुर्सिया गांव के पास सडक़ किनारे सुबह के समय टहलने निकले ग्रामीण चंद्रमणि यादव को केले के पेड़ों के बीच कुछ दवाओं के चार गत्ते के कार्टून दिखलाई पड़े। मौके पर जाकर देखा तो तीन कार्टून पैक थे, जबकि एक कार्टून की दवाइयां बिखरी पड़ी थी। एक दवा का डिब्बा उठा कर देखा तो पता चला कि ये टीबी की दवाइयां हंै। उन्होंने इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेएलएम कुशवाहा को दी।
सूचना पर तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फार्मासिस्ट सनातन मिश्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साउघाट के चिकित्सा प्रभारी डा. राकेश मणि त्रिपाठी डा. आरके हालदार व टीबी प्रोग्राम के अफजल हुसैन मौके पर पहुंचे। वाल्टरगंज पुलिस को भी सूचना दी गई। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ङ्क्षसह ने मौके का जायजा लिया। साऊघाट के चिकित्सा प्रभारी डा. राकेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि यह सभी दवाएं टीबी की हैं। मौके पर तीन कार्टून व 14 पैकेट दवा पाई गई। सभी दवाएं फिलहाल उपयोग के लायक हैं। वाल्टरगंज पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है। सीएमओ का कहना है कि यह दवा बस्ती नहीं सिद्धार्थ नगर जनपद की है। बैच नंबर देखने से पता चला है कि इसकी आपूर्ति पास के जिले के लिए हुई थी। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।