लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार छह फार्मा पार्क खोलने जा रही है। सरकार को घरेलू और बहुराष्ट्रीय दवा कंपनियों से करीब 6 हजार करोड़ रुपये के निवेश का भरोसा मिला है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सरकार की म्यलान, जीई, फाइजर और सनोफी जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों से राज्य में इकाई स्थापित करने के लिए बातचीत चल रही है। इसके अलावा घरेलू कंपनियों से भी बातचीत हो रही है। सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पहले से ही औषधि क्षेत्र का बड़ा केंद्र है। देश में औषधि निर्यात और विनिर्माण में उसकी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है। तीन महीने पहले हमने नई औषधि नीति की घोषणा की थी और हमें 6 हजार करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता मिल चुकी है। सिंह ने कहा कि सरकार नोएडा, बुंदेलखंड, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ और अहमदाबाद में छह फार्मा पार्क स्थापित कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार 100 से 250 एकड़ जमीन आवंटित करेगी और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण, शून्य स्टाम्प ड्यूटी और मुफ्त बिजली जैसे प्रोत्साहन प्रदान करेगी।