अंबाला: सरकारी अस्पताल में दाखिल मरीज को यदि सप्ताह में हर दिन अलग रंग की बेडशीट देखने को मिले तो चकित न हों, हरियाणा में ऐसा होने जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 7 कलर बेडशीट योजना का श्रीगणेश कर दिया है। स्वास्थ्य अधिकारियों का तर्क है कि इससे मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा। क्योंकि अस्पतालों में मरीजों की बिस्तर चादर बदलने में अकसर लापरवाही की शिकायतें रहती थी। डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज हर दिन साफ बिस्तर मिलना चाहिए, क्योंकि एक वार्ड में अलग-अलग बीमारी और नेचर के मरीज दाखिल होते हैं। इलाज के साथ सफाई बहुत जरूरी है। कई बार तो एक मरीज की चादर बिना धुले ही दूसरे मरीज को दे दी जाती है। जिससे संक्रमण मरीज का दर्द और बढ़ा देता है। मरीज को स्वस्थ-स्वच्छ इलाज देने के लिए प्रशासन और सरकार ने यह तरीका निकाला, जिससे मरीज के तीमारदार और डॉक्टर को पता चल जाएगा कि चादर बदली गई है। स्वास्थ्य मंत्री आधार कार्ड को यूएचआईडी सिस्टम से जोडऩे को लेकर तैयारी में हैं।
रंग बदलने का क्रम
सोमवार : वॉयलेट
मंगलवार : रॉयल ब्लू
बुधवार : स्काई ब्लू
वीरवार : ग्रीन
शुक्रवार : येलो
शनिवार : ओरेन्ज
रविवार : पिंक