पलवल (हरियाणा)। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैलाश नगर स्थित एक फर्जी क्लीनिक पर छापेमारी की। टीम ने रेड के दौरान दवाइयों को सील कर दिया और क्लीनिक संचालिका के खिलाफ कैंप थाना में शिकायत दर्ज कराई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इंचार्ज डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि उन्हें सीएम विंडो से शिकायत मिली थी। इसमें मोहन नगर निवासी भूपेश ने शिकायत दी थी कि उसने एक डिलीवरी कैलाश नगर स्थित सोलंकी क्लीनिक पर कराई। क्लीनिक संचालिका कृष्णा ने उसकी पत्नी को गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे पीडि़त के बच्चे की जन्म से पहले ही मौत हो गई। शिकायत के बाद डॉ. संजय शर्मा, ड्रग्स कंट्रोल आफिसर डॉ. कृष्ण कुमार व एलएमओ डॉक्टर अनामिका शर्मा ने क्लीनिक पर छापेमारी की।