अजमेर। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा काउंटर के अंदर मरीजों के लिए रखी गई दवाइयां, ताकत के कैप्सूल सहित सीरप व ओआरएस के पैकेट को चूहे चट कर गए हैं।
बताया गया है कि काउंटर में पूरी रात चूहे जमीन में खुदाई करके मिट्टी बाहर निकालते रहते हैं। इस कारण फार्मासिस्टों को रोजाना काफी मिट्टी बाहर फेंकनी पड़ती है। हालात ऐसे हैं कि फार्मासिस्ट व ऑपरेटर को बैठने की जगह तक नहीं मिल पा रही है। वहीं, दवाओं के पैकेट को कतर देने से रोजाना हजारों की संख्या में दवाइयां खराब हो रही हैं। जेएलएन के मुख्य आउटडोर के बाहर मरीजों की सुविधा के लिए खोले गए दवा काउंटरों की स्थिति सबसे अधिक खराब है। यहां पर चूहों की चहल-कदमी ज्यादा है। काउंटर संख्या छह में तो टेबल के नीचे से गेट तक मिट्टी के ढेर लग गए हैं। यहां मलबा के कारण बैठने की जगह तक नहीं मिल रही। रोजाना स्टाफ को कम्प्यूटर की टेबल की जगह तक बदलनी पड़ रही है। इस मामले को लेकर कई बार फार्मासिस्टों ने अस्पताल प्रशासन को शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।