शाहजहांपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एडीएम सुभाष ने टीम के साथ छापामारी की। वहां सीवर टैंक व कूड़े के ढेर में दवाइयां पड़ी मिलीं। इन दवाओं की कीमत हजारों रुपए बताई गई है। सरकारी दवा इस तरह मिलने से खलबली मच गई है। एसडीएम ने इस मामले में जांच के निर्देश दिये हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर एसडीएम सुभाष ने पुलिस के साथ सीएचसी पर छापा मारा। वहां कूड़े के ढेर और सीवर टैंक को दिखवाया तो उसमें दवाओं के सैकड़ों रैपर मिले। बरामद दवा की एक्सपायरी डेट 2019 एवं 2020 अंकित है। जब इस बारे में वहां के डॉक्टरों से पूछा गया तो वे कोई जवाब नहीं दे पाये। अस्पताल के डेंटल सर्जन इमरान ने बताया कि यह दवा एंटी टीबी शेड्यूल-वन व एंटी शेड्यूल-टू की है। इसके अलावा ओआरएस के पैकेट व स्प्रिट मिली है। उन्होंने बताया कि दवा टैंक व कूड़े के ढेर में कैसे पहुंची, इसका पता नहीं। इस दौरान लखनलाल, अजय बजरंगी, कपिल, गोलू यादव आदि मौजूद रहे। एसडीएम की कार्रवाई के समय मैं वहीं पर था। इस तरह दवाइयां मिलने की जांच कर रहा हूं। उसके बाद ही कुछ बता सकूंगा।