ग्वालियर। इंफेक्शन से बचाने में इस्तेमाल किया जाने वाला इंजेक्शन टैटवेक बाजार से गायब हो चला है। जिले में ज्यादातर दवा दुकानों पर टैटवेक इंजेक्शन नहीं मिल रहा है। इस कारण चोट से घायल हुए मरीजों को यह इंजेक्शन लगवाने के लिए मेडिकल स्टोर्स के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जेएएच के वार्ड में तो यह इंजेक्शन हैं लेकिन ट्रॉमा सेंटर में नहीं हैं। एक्सीडेंट के केस या अन्य तरह की चोट में घायल हुए मरीज को डॉक्टर टिटनेस के इंफेक्शन से बचाने के लिए टैटवेक इंजेक्शन लगाते हैं। इन दिनों टैटवेक इंजेक्शन शहर के अधिकांश मेडिकल स्टोर्स से गायब है। इसका कारण मेडिकल स्टोर संचालक इंजेक्शन की कमी बता रहे हैं। इंजेक्शन की कमी की वजह इंजेक्शन में लगने वाली दवा के रेट बढ़ जाना माना जा रहा है। कमी होने के कारण यह इंजेक्शन महंगी दर पर मिल रहा है। ड्रग इंस्पेक्टर अजय ठाकुर का कहना है कि टैटवेक के इंजेक्शन की कमी क्यों हुई है, इसका पता करके व्यवस्था कराएंगे ताकि मेडिकल स्टोर पर मरीजों को यह इंजेक्शन मिल सकें।