रोहतक। सामान्य अस्पताल के पास स्थित कैमिस्ट शॉप सेे खरीदी गई दवा में लोहे की पिन मिलने का मामला सामने आया है। उपभोक्ता का दावा है कि जब दवा का पैकेट खोला तो गोली में ही पिन नजर आ रही थी। उसने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों के अलावा सीएम ङ्क्षवडो पर भी दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता बसंत विहार कॉलोनी निवासी नवीन का कहना है कि वह अपनी पत्नी को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गया था। इसी दौरान उन्होंने अस्पताल के पास ही एक मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदी। उसने जब दवा का पैकेट खोला तो उसमें से एक गोली में स्टैपलर की पिन आधी बाहर निकली मिली। इसकी शिकायत उसने अधिकारियों से की। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने उक्त दुकान पर छापामारी की। दुकान में अनियमितताएं मिलने पर दुकानदार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद उक्त मेउिकल स्टोर अभी भी
खोला जा रहा है। इस संबंध में जिला औषधि नियंत्रक मनदीप मान का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद दुकान पर छापामार कर दवा के सैंपल लिए गए। दुकान पर अन्य अनियमितताएं भी पाई गई। इस कारण दुकानदार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, सैंपल लेकर जांच के लिए चंडीगढ़ भेजे गए हैं। वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। दुकान खोलकर दवा की बिक्री करने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। दुकानदार अगर ऐसा करते पाया गया तो कार्रवाई करेंगे।