जोधपुर। एमडीएम अस्पताल रोड स्थित एक कैमिस्ट पर रोगी को गलत दवा देने और मारपीट करने का आरोप लगा है। शास्त्रीनगर थाना पुलिस के अनुसार लोहावट के पीलवा निवासी करणाराम (42) पुत्र कुंभाराम ने एमडीएम अस्पताल के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर के संचालक संजय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार करणाराम हृदय में तकलीफ होने पर एमडीएमएच में दिखाने आया था। हृदय में ब्लॉकेज होने के चलते डॉक्टर के कहने पर उसने ऑपरेशन करवाया। ऑपरेशन के बाद डॉ. सारड़ा ने पांच तरह की दवाइयां लिखी। करणाराम मेडिकल स्टोर से 3235 रुपए की ये दवाएं लेकर गांव चला गया। पांच दिन बाद फिर हृदय में तकलीफ हुई तो डॉ. सारड़ा को दिखाने आया, तब दवाएं भी दिखाईं तो डॉक्टर ने इन्हें गलत बताया। इस पर करणाराम मेडिकल स्टोर पर गया और पूरी बात बताते हुए बची दवाएं वापस लेने को कहा। इस पर दुकान संचालक संजय सहित चार अन्य लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।