सरहिंद। जिला केमिस्ट एसोसिएशन फतेहगढ़ साहिब के चुनाव में सुनीत कुमार शर्मा 17 वोट के साथ जीतकर एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बन गए हैं। वहीं, राम स्वरूप अमलोह को 11 वोट मिले, जिन्हें एसोसिएशन का महासचिव बनाया गया है। चुनाव अधिकारी दङ्क्षवदरपाल सिंह और इंदरजीत सिंह ने बताया कि 331 वोटों में से सुनीत कुमार को 171 वोट और हरचंद सिंह चन्नी को 154 वोट पड़ीं, जबकि राम स्वरूप को 168 और रङ्क्षवदर भाटिया को 157 वोटें पड़ीं। जिले में कुल 380 वोटर थे। इनमें 331 वोट पोल हुई थीं और 6 वोट रद्द हो गई थीं। सुनीत कुमार ने भरोसा दिया कि वह अपने पद को जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल स्टोर की मांगों को पहल के आधार पर हल करवाएंगे और कैमिस्ट एसोसिएशन को पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन और ऑल इंडिया कैमिस्ट एसोसिएशन के साथ और ज्यादा मजबूत करने के लिए मेहनत करेंगे।