श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर जिला कैमिस्ट एसोसिएशन ने बैठक कर निर्णय लिया है कि नशीली और गुणवत्ताविहीन दवा बेचने वाले केमिस्टों की सदस्यता निरस्त करेंगे। ड्रग विभाग द्वारा जांच में कई केमिस्टों के पास बिना बिल प्रतिबंधित एवं गुणवत्ताविहीन दवाएं बेचने की बात सामने आई है। औषधि नियंत्रक अधिकारियों के मुताबिक, 100 से अधिक प्रोडक्ट जांच के घेरे में है। एसोसिएशन ने विभाग की जांच में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। साथ ही सभी दवा दुकानदारों से अपील की कि आथराइज्ड स्टॉकिस्ट से बैच मिलाकर ही माल खरीदें। डिस्काउंट तथा कम रेट के चक्कर में मरीजों के साथ खिलवाड़  करने से बचे। जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सन्नी तथा सचिव मदन अरोड़ा ने स्पष्ट कहा कि दवा व्यापार के पवित्र पेशे को बदनाम करने वालों  के खिलाफ ड्रग विभाग की कार्रवाई में पूरा साथ देंगे। दवा व्यापार में लालच के चलते गलत काम करने वालों की सूचना एसोसिएशन खुद ड्रग अधिकारियों को तथ्यों सहित उपलब्ध करवाएगा।