सूरतगढ़। पुलिस ने आरएमपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8350 नशे के कैप्सूल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार भी जब्त की है। साथ ही, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सिटी पुलिस थाना प्रभारी निकेत पारीक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर देर रात बडोपल रोड पर एक कार को रोककर तलाशी ली तो प्लास्टिक के एक थैले में नशीली दवा के 4390 कैप्सूल बरामद हुए। इस मामले में कार चालक सरदारगढ़ निवासी समाऊन खान (23) पुत्र मुमताज को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया। कार भी जब्त की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी समाऊन खान से पूछताछ की गई तो उसने यह नशीली दवा बीकानेर जिले के महाजन निवासी आरएमपी चिकित्सक मोहनलाल (53) पुत्र रामप्रताप छींपा से लाने की बात स्वीकार की। इस मामले में पुलिस ने बीकानेर में दबिश देकर आरएमपी चिकित्सक मोहनलाल के यहां से 3960 नशे के कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने आरएमपी चिकित्सक को भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।