छत्तरगढ़़ (राजस्थान)। बीकानेर जिले के बॉर्डर एरिया खाजूवाला व छत्तरगढ़ क्षेत्र में नशीली दवाओं का कारोबार थम नहीं रहा है। छत्तरगढ़़ पुलिस ने नशीली गोलियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रात्रि के समय एक मोटरसाइकिल सवार को गिरफ्तार कर उसके पास से 2720 नशे की गोलियां बरामद की। पूछताछ में उसने बताया कि वह इन्हें बेचने के लिए ले जा रहा था। छत्तरगढ़़ थानाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि बॉर्डर एरिया के गांवों में मेडिकेटेड नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। थानाधिकारी ने बताया कि छत्तरगढ़़ थाना उपनिरीक्षक जीवराजसिंह के नेतृत्व में सिपाही विनोद बिश्नोई व चालक विनोद आदि ने कार्रवाई की।