कुशलगढ़ (राजस्थान)। कस्बे के मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर की पर्ची बिना ही गर्भपात की गोलियां बेचने वालों के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर ने कार्रवाई करते हुए दवाइयां और लाइसेंस की जांच की। हालांकि कुशलगढ़ में जिन नीम हकीमों और झोलाछाप के क्लिनिक में गर्भ गिराने का अवैध काम होता है, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना चिकित्सा विभाग पर सवाल खड़ा करता है। कार्रवाई के डर से नीम हकीम की अधिकांश दुकानें बंद रही। वहीं, मेडिकल स्टोर की जांच करने पहुंचे डीआई सुनील मित्तल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने दवा होना भी स्वीकारा है। मित्तल ने ऋषभ मेडिक़ल, रवि मेडिक़ल एंड जनरल स्टोर, मनोज मेडिक़ल, रतन मेडिक़ल, सेठ मेडिक़ल, पाश्र्वनाथ मेडिक़ल पर जाकर वहां पर रखी दवाइयों और लाइसेंस की जांच की। दो मेडिकल स्टोर बंद मिले। मित्तल ने बताया कि पूरे मामले को लेकर जांच रिपोर्ट जिला सहायक औषधि प्रभारी जितेंद्र ओगरा को पेश की जाएगी।