बसई नवाब (राजस्थान)। औषधि नियंत्रक विभाग की टीम ने गांव बदरिका में मेडिकल स्टोरों पर छापामारी की। इस दौरान टीम ने फर्जी तरीके से दवा बेचने की शिकायत पर रावत मेडिकल स्टोर को सील कर दुकान पर नोटिस चस्पा कर दिया। साथ ही, साक्षी मेडिकल स्टोर पर बिना बिल के दवा बेचने के आरोप में दवाइयां जब्त की गई हैं। औषधि नियंत्रक अधिकारी अतुल भारद्वाज व चन्द्रप्रकाश ने बताया कि यह कार्रवाई सहायक औषधि नियंत्रक ओपी यादव भरतपुर के निर्देश पर की गई। उन्होंने बताया कि इन दुकानों पर फर्जी तरीके से दवा बिक्री करने की शिकायतें आई थीं, जिस पर पुलिस को साथ लेकर दबिश दी गई। औषधि नियंत्रक अधिकारी चन्द्रप्रकाश ने कहा कि 31 जनवरी तक धौलपुर जिले के सभी दुकानदार अपने-अपने लाइसेंस ऑनलाइन करवा लें।