उदयपुर। एमबी अस्पताल प्रशासन ने फर्म चेतना ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर उदयपुर की दवा सप्लाई संबंधी बिलों में गड़बड़ी पकड़ी है। आरएमआरएस के सचिव और एमबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. लाखन पोसवाल की ओर से फर्म को नोटिस जारी कर लिखित जवाब मांगा है। आदेश के मुताबिक फर्म को ब्लैक लिस्टेड भी किया जा सकता है। आदेश के अनुसार अस्पताल प्रशासन ने फर्म से सोडियम 40, लेवोसलपिरीड कैप्सूल की मांग की थी। जबकि फर्म ने प्रेंटाप्रॉजोल और डोंपेरिडॉन (एसआर) 40 एमजी, 30 एमजी दवा भेज दी। यही नहीं, बिल सोडियम 40, लेवोसलपिरीड का वसूल लिया। इंजेक्शन- एंटिथाइमोसाइट ग्लोब्युलिन एटीजी 250 एमजी की जगह इंजेक्शन- एटीजी की आपूर्ति कर दी और बिल -एंटिथाइमोसाइट ग्लोब्युलिन एटीजी 250 एमजी का भेज दिया। इन दोनों मामलों में हजारों रुपए की गड़बड़ी बताई जा रही है।