दौसा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गढ़ मुख्यालय पर अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर छापा मारा। ब्लाक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुगनलाल मीणा ने बताया कि गढ़ कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक व अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित होने की शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों के बाद कार्रवाई के लिए टीम का गठन कर निगरानी रखी जा रही थी। ड्रग्स इंस्पेक्टरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ के प्रभारी के साथ दौसा-बहरावंडा मार्ग पर संचालित कमलेश शर्मा की कैमिस्ट शॉप का औचक निरीक्षण किया। मौके पर कमलेश शर्मा किसी अन्य बाबूलाल शर्मा के नाम से आयुष की डिग्री लगाकर दुकान पर प्रैक्टिस करता पाया गया। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुगनलाल मीणा ने बताया कि दुकान पर भारी मात्रा में दवाइयां, स्वास्थ्य जांच करने के उपकरण मिले हैं। मेडिकल स्टोर पर लाइसेंस किसी और के नाम पर था, जबकि दुकान पर खुद व एक नौकर बिना फार्मासिस्ट नियम विरुद्ध दवाइयां बेचता पाया गया। इस पर दुकान को सीज कर पुलिस की निगरानी में सौंप दिया है।