नवांशहर (पंजाब)। थाना सदर पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास 130 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल के एएसआई बलवीर राम व एएसआई हीरालाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव हियाला में शक के आधार पर अमरीक ङ्क्षसह (मीका) को काबू किया। आरोपी के पास 130 नशीले इंजेक्शन बरामद मिलने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।