भीलवाड़ा। शहर में दवा की आड़ में नशे का कारोबार अपनी जड़ें फैला रहा है। इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर कई दुकानों पर दबिश दी। इसकी खबर लगते ही क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर बंद हो गए। टीम ने जांच के बाद प्रतिबंधित दवा की बिक्री की आशंका पर कुछ मेडिकल स्टोर सीज कर दिए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार यादव ने बताया कि शहर की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही है। इसके चलते हर माह करोड़ों रुपए की नशीली दवाओं का कारोबार हो रहा है। इस सम्बन्ध में शिकायतें मिलने पर कार्रवाई की गई है। चिकित्सा विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक एक भी मेडिकल स्टोर पर बिल के जरिए नशीली दवा नहीं पहुंच रही है। इसके बावजूद अधिकांश दुकानों पर ये दवाइयां आसानी से उपलब्ध हैं। जानकारी अनुसार शहर में भदादा बाग क्षेत्र स्थित मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की गई। इस मेडिकल स्टोर की गतिविधियों पर एक माह से निगरानी रखी जा रही थी। सामने आया कि यहां से जिले के कई मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयां भेजी जा रही हैं। इनकी बिक्री रिकॉर्ड भी नहीं है। ऐसे में पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम ने एक ट्रेवल्स एजेंसी की बस में अनधिकृत रूप से लाई जा रही दवाइयां भी जब्त की। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।