अम्बाला। हरियाणा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन (एचएमआरए) की अम्बाला यूनिट की तरफ से पुलवामा में देश के जांबाज सैनिकों पर आतंकी हमले के विरोध में शहीदों की आत्मिक शांति के लिए सदर बाजार में इकट्ठा होकर जहां 2 मिनट का मौन रखा, वहीं अनुशासित कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के दौरान आतंकवादी देश विरोधी नारों से सबका ध्यान देशप्रेम के उद्घोषों से सराबोर कर दिया। इस मौके पर राज्य महासचिव प्रीतम भारद्वाज, स्थानीय यूनिट के अध्यक्ष जगदीप चड्डा, यूनिट महासचिव विशाल शर्मा के नेतृत्व में यूनिट के सभी सदस्य मौजूद थे। उधर, अम्बाला छावनी के दवा व्यापारियों ने भी बड़ी संख्या में टांगा स्टैंड निकलसन रोड पर इकट्ठा होकर कैंडल मार्च निकाला जो मुख्य बाजारों से होते हुए विजय रत्न चौक पर समाप्त हुआ।
गौरतलब है कि पुलवामा में देश की रक्षा में तैनात सैनिकों पर आतंकवादियों का कायराना हमला हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में सैनिक शहीद हुए। इन शहीदों की शहादत को देशवासियों ने दिल की गहराइयों से नमन किया। देशवासियों की आंखें आज भी नम हैं व दिलों में प्रतिशोध की ज्वाला धधक रही है। दवा व्यवसाइयों में आतंकवादियों की इस गुरिल्ला वार नीति से देश के सैनिकों की हुई इस अपूरणीय क्षति के प्रति शोक की लहर है। वहीं, सरकार को आश्वस्त किया कि यदि उनकी तैनाती कहीं भी की जाए तो वे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए भी तत्पर हंै ताकि देश के तिरंगे तक नापाक हाथ न पहुंच सकें और देशवासी सुरक्षित रह सकें। नमन है उन जवानों को जो आज भी बर्फीली चोटियों व रेगिस्तानों में एलओसी पर चौकन्नी निगाहों से डटे रहते हैं। कैंडल मार्च के मौके पर दवा व्यवसाइयों का जोश देखते ही बनता था।