लुधियाना। पुलिस ने ईट्टा वाला चौक के पास नाकाबंदी के दौरान नशीली दवाइयां सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली से नशा लाकर शहर में सप्लाई करता था। आरोपी के कब्जे से 3460 गोलियां और दस दवाई की शीशी बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में थाना डिविजन छह में न्यू शिमलापुरी निवासी नितेश शर्मा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने ईट्टा वाला चौक में नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान आरोपी वहां से गुजर तो पुलिस पार्टी को देख कर पीछे मुडऩे लगा। पुलिस ने आरोपी को किसी तरह से काबू कर लिया। उसके कब्जे से लिफाफा बरामद हुआ, जिसमें आरोपी ने नशीली गोलियां और दवा की शीशी डाल रखी थी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी दिल्ली के इलाकों से नशीली दवाइयां लाकर शहर के लोगों को सप्लाई करता है। आरोपी पिछले करीब छह महीने से नशा तस्करी के धंधे में लगा है।