पलवल। जिले के गांवों में हेपेटाइटिस बी व टायफायड की बीमारी का फर्जी टीकाकरण करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से जिले के गांवों में अवैध तरीके से आशा वर्करों के साथ मिलकर स्थानीय लोगों को हेपेटाइटिस बी व टायफायड की बीमारी का टीकाकरण किया जा रहा है। लोगों से एक इंजेक्शन के 50-60 रुपए लिए भी लिए जा रहे है। जानकारी अनुसार कस्बा हसनपुर में आगरा की न्यू लोकप्रिय जनकल्याण सेवा संस्थान के दो युवक आशा वर्करों के साथ मिलकर स्थानीय लोगों को हेपेटाइटिस बी व टायफायड की बीमारी का फर्जी टीकाकरण करते मिले। लोगों ने इस बारे में जब जिला चिकित्सा अधिकारी से जानकारी मांगी। जब लोगों को पता चला कि सरकार की तरफ से इनको कोई मंजूरी नहीं है तो उन्होंने टीका लगाने वाले युवकों को घेर कर पुलिस के हवाले कर दिया। पलवल के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा ने कहा कि काफी समय पहले अनुमति दी गई थी। फिलहाल किसी को टीकाकरण करने की अनुमति नहीं है तथा इस तरह से पैसे लेकर कोई भी टीकाकरण नहीं कर सकता है।