इंदौर। प्रतिबंधित ड्रग्स की अवैध बिक्री करने पर दवा बाजार के एजेंटों पर अब पुलिस की खास नजर रहेगी। परदेशीपुरा में प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि दवा बाजार के कारोबारियों से एजेंट भी जुड़े हंै। ये एजेंट दवा बाजार से प्रतिबंधित ड्रग्स चुराकर लाते थे और अपना कमिशन जोडक़र बाजार में बेच रहे थे। पुलिस के अनुसार आरोपी विक्रम उर्फ विक्की तोमर निवासी शिवाजी नगर को प्रतिबंधित ड्रग्स एल्प्राजोलम के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोपी विक्रम से 1830 टेबलेट मिली थी। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकारा कि ये गोलियां उसे दवा बाजार में बड़े कारोबारियों के यहां सक्रिय कुछ एजेंट ने उसे उपलब्ध करवाई थी। पुलिस टीम मामले की पड़ताल में जुटी है। एएसपी चौबे ने बताया कि प्रतिबंधित ड्रग्स की अवैध तरीके से हो रही बिक्री को लेकर एक टीम को सतर्क किया गया है। आरोपी से दवा बाजार के कुछ एजेंटों की जानकारी मिली है। जल्द ही इस तरह की टेबलेट का अवैध कारोबार करने वालों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।