सतना। पुलिस ने रामपुर बाघोलान थाना क्षेत्र के नेमुआ गांव में छापामारी कर कफ सीरप की पेटियां और नशीली टेबलेट बरामद की है। साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने नशे के इस कारोबार का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से खबर मिली थी कि घूरडांग के चमन चौक में एक व्यक्ति नशीले पदार्थ की बिक्री कर रहा है। सूचना के तहत पुलिस टीम ने दबिश दी तो नशीले पदार्थ बेचने वाला भागने लगा। उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी नागेन्द्र त्रिपाठी पुत्र लालजी त्रिपाठी (40) निवासी घूरडांग के पास मिले थैले को जांचने पर सील बंद 35 सीसी कफ सीरप बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि वह नेमुआ रामपुर बाघेलान में रहने वाले दीपेन्द्र पाण्डेय पुत्र राम खेलावन पाण्डेय से कफ सीरप खरीद कर बेचने के लिए लाता है। नागेन्द्र से हकीकत पता करने के बाद पुलिस ने उसे ही मोहरा बनाया। नागेन्द्र को ही दीपेन्द्र के पास कफ सीरप की पेटी लेने भेजा। इस दौरान पुलिस अपनी तैयारी में थी। जब नागेन्द्र कफ सीरप की पेटी लेकर दीपेन्द्र के घर से निकला तभी पुलिस ने छापा मार दिया। तलाशी लेने पर दीपेन्द्र के घर से 9 पेटी कफ सीरप और एक पेटी में रखी नशीली टेबलेट बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि दीपेन्द्र को पूर्व में भी रामपुर बाघेलान थाना पुलिस नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि नशा करने के लिए कफ सीरप और टेबलेट बेचने का गोरखधंधा शहर की गलियों से गांव तक फैला है। हर रोज लाखों रुपए की सीरप और टेबलेट सप्लाई हो रही है। एसपी रियाज इकबाल का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क को तोडऩे के लिए पुलिस ने योजना बनाई है। दवा प्रतिनिधियों की बैठक लेकर पता किया जाएगा कि सतना जिले में कफ सीरप और नशा करने वाली चिन्हित दवाओं की खपत कितनी है। दुकान संचालक कितना मंगाते हैं और दूसरे रास्ते से कितनी सीरप आती है। यह सब पता करते हुए उन सभी लोगों की निगरानी कराई जाएगी, जो इस कारोबार में पूर्व में पकड़े जा चुके हैं।