इंदौर। अब टीवी, फ्रिज जैसे घरेलु सामान की तरह दवाइयां भी आसानी से किश्तों पर खरीद सकेंगे। रेडक्रॉस के सहयोग से शहर में शुरू हुई आरोग्य रिटेल चेन (सस्ती दवा दुकान) यह सुविधा आम लोगों को देेने जा रही है। इसके लिए एक निजी बैंकिंग कंपनी से अनुबंध किया गया है। यह न तो कोई डाउन पैमेंट लेगी और न कोई ब्याज। सिर्फ एक बार कार्ड बनवाने पर दवा मिल सकेगी।
चार साल पहले शहर से शुरू हुई आरोग्य रिटेल आज प्रदेशभर में अपनी 50 से अधिक ब्रांच खोल चुकी है। चार साल होने पर अब आरोग्य रिटेल एक नई सुविधा लोगों के लिए लेकर आई है। इसमें अब दवा भी किश्तों पर मिल सकेगी। इसके लिए एक निजी कंपनी से अनुबंध किया है। इसका कार्ड बनवाने के बाद दवा भी किश्तों पर ले सकेंगे। इसके लिए न तो कोई डाउन पेमेंट देनी होगी और न ही कोई ब्याज। दवा की कीमत जितनी ही राशि देनी होगी। दवा की कीमतों में भी अन्य दुकानों से 20 से 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। आरोग्य रिटेल के डायरेक्टर कुंअर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि चार साल पहले हमने सेवा की भावना से रेडक्रास और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ढक्कन वाला कुंआ पर अपनी पहली दुकान शुरू की थी। इसका कारण था लोगों को सस्ती दवा देना। आरोग्य रिटले पहली एसी दुकान थी, जहां ब्रांडेड दवाओं पर भी 20 से 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाता है। वर्तमान में हमने 50 ब्रांच प्रदेशभर में खोल रखी है। जल्द ही 15 ब्रांच और खोली जा रही हैं।