जम्मू। पुलिस ने दो युवकों को 435 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान तिलकराज निवासी नानक नगर और मनमोहन सिंह निवासी रूपनगर डिग्याना के रूप में हुई। जिला पुलिस की खुफिया विंग डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ब्रांच (डीएसबी) के जवानों को सूचना मिली कि डिग्याना में रहने वाला एक युवक प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के धंधे में लिप्त है। इन दिनों वह नशे की खेप लेकर आया हुआ है और ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस सूचना पर एक जवान को फर्जी खरीददार बना कर आरोपी के पास भेजा गया। तय सौदे के तहत आरोपी जैसे ही मौके पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपने एक और साथी के बारे में पुलिस को जानकारी दी। उसके खुलासे पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के साथी को भी पकड़ लिया। दोनों से कुल 435 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए हैं।