हिसार। दवा प्रतिनिधि एक फार्मा कंपनी के विरोध में उतर आए हैं। भारतीय मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव महासंघ की हरियाणा इकाई हरियाणा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने एक दवा कंपनी के प्रबंधकों के बहिष्कार का आह्वान करते हुए विभिन्न डॉक्टरों से संपर्क अभियान चलाया।
इस अवसर पर बीएमएसएआरएम के हरियाणा इकाई के प्रदेश महामंत्री व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विकास बिश्नोई ने बताया कि एक दवाई कंपनी गुरुग्राम में काम करने वाले अपने दवा प्रतिनिधि को पिछले लगभग दो-तीन महीने से प्रताडि़त कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने दवा प्रतिनिधियों को कार्य क्षेत्र से बाहर ट्रेनिंग के नाम पर भेजकर प्रताडि़त करने का प्रयास किया है। इस मामले में कंपनी से पत्राचार किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आरोप है कि कंपनी ने अपने सभी दवा प्रतिनिधि को यूनियन से त्यागपत्र देने को कहा है और धमकी दी है कि जो दवा प्रतिनिधि यूनियन से त्यागपत्र नहीं देगा, उसके खिलाफ कंपनी कार्रवाई करेगी। हिसार इकाई के सभी सदस्यों ने काले रिबन बांधकर अपना रोष प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सचदेवा, जिला मंत्री नीरज ग्रोवर, जिला अध्यक्ष विजय बजाज व अन्य साथी रवि, सनी बजाज, अंशुल, सुबोध बत्रा आदि उपस्थित रहे।