देहरादून। ड्रोन के जरिए टिहरी जिले के एक दुर्गम स्थान से 36 किलोमीटर दूर ब्लड सैंपल पहुंचाने में सफलता मिली है। ड्रोन ने खून के ये सैंपल एक दुर्गम इलाके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) से टिहरी के बुराड़ी जिला अस्पताल तक पहुंचाए। सडक़ के रास्ते ये सैंपल यहां तक पहुंचाने में जितना समय लगता, उससे बहुत कम समय में ड्रोन ने यह कर दिखाया। जिला अस्प्ताल के चीफ मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट डॉ. एस. एस. पांगती ने बताया कि यह प्रयोग टिहरी गढ़वाल में चल रहे टेलि-मेडिसिन प्रोजेक्ट का एक हिस्सा था। डॉ. पांगती के अनुसार ड्रोन ने नंदगांव पीएचसी से बुराड़ी हॉस्पिटल तक की 36 किलोमीटर की दूरी महज 18 मिनट में पूरी की, जबकि सडक़ के जरिए यहां तक पहुंचने में 70 से 100 मिनट तक लगते हैं। ब्लड सैंपल के अलावा एक कूलिंग किट भी थी ताकि सैंपल खराब न हो जाएं। इस विशेष ड्रोन में कूलिंग किट के साथ-साथ आपातकालीन दवाओं और ब्लड यूनिट को ट्रांसपोर्ट करने की क्षमता है। कुल मिलाकर ये 500 ग्राम वजन ले जा सकते हैं और एक बार में चार्ज करने पर 50 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही आपातकालीन दवाओं को भी इसी तरह भेज कर ट्रायल रन किया जाएगा।