लखनऊ। स्वास्थ्य महानिदेशालय की भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। महानिदेशालय की हाल ही में जारी तबादला सूची में एक मृत फार्मासिस्ट महेंद्र सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। इसी तरह छह सेवानिवृत्त चीफ फार्मासिस्टों के नाम सूची में हैं। पांच ऐसे फार्मासिस्ट के नाम सूची में हैं जो उस जिले में ही नहीं हैं। इसी तरह ऐसे फार्मासिस्ट भी सूची में हैं जिनकी नियुक्ति ही नहीं है। दाम्पत्य, विकलांग आश्रित, गंभीर बीमारी से पीड़ित 60 से ज्यादा फार्मासिस्टों के नाम तबादला सूची में शामिल हैं। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप बडोला ने बताया कि महोबा केअध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, मेरठ के अध्यक्ष विजय कुमार, हापुड़ के मंत्री योगेंद्र नाथ सचान, रामपुर के अध्यक्ष राम भरोसे लाल गंगवार, बदायूं के मंत्री रमेश चंद्र कटियार, बुलंदशहर के अध्यक्ष जगदीश तेवतिया, चित्रकूट के अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, पीलीभीत के अध्यक्ष सुशांत कुमार, फतेहपुर के अध्यक्ष अरुणेश चंद्र सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। जबकि यह सभी स्थानांतरण नीति के दायरे से बाहर हैं। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. पद्माकर सिंह का कहना है कि फार्मासिस्टों की आपत्तियां ले ली गई हैं। मामले की जांच की जा रही है।