बहराइच। औषधि विभाग की टीम ने फखरपुर के बेदौरा चौराहे पर बिना लाइसेंस के चल रही दो कैमिस्ट शॉप पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने दोनों मेडिकल स्टोर में रखी करीब 36 हजार रुपए की दवाओं को सीज कर दिया। वहीं, दवा के दो सैंपल भरकर लैब में जांच के लिए भेज दिए। टीम ने आरोपी दोनों दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कराकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार डीएम शंभु कुमार को फखरपुर के बेदौरा चौराहे पर अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर के संचालित होने की सूचना मिली भी। इस पर डीएम ने देवीपाटन मंडल के सहायक आयुक्त औषधि जीसी श्रीवास्तव को कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश के तहत ड्रग इंस्पेक्टर राजू प्रसाद व बलरामपुर के डीआई ओमप्रकाश की टीम ने फखरपुर के बेदौरा चौराहे पर परमानंद व जितेंद्र कुमार के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने मेडिकल स्टोर में रखी दवाइयों का निरीक्षण कर दुकान संचालक से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस मांगा। दुकान संचालक मेडिकल स्टोर से संबंधित कोई भी कागजात टीम को नहीं दिखा सके।
मेडिकल स्टोर पूरी तरह अवैध तरीके से संचालित होते मिले। इस पर टीम ने परमानंद की दुकान से 16 हजार और जितेंद्र की दुकान से 20 हजार से अधिक की दवाओं को सीज करते हुए दवा के दो सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हंै। टीम ने दुकान संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है। डीआई राजू प्रसाद ने बताया कि मेडिकल स्टोर अवैध तरीके से संचालित हो रहे थे, इसलिए 36 हजार की दवाओं को सीज करते हुए दोनों संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।