नई दिल्ली। MRI या CT SCAN स्कैन करवाने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। ये दोनों जांच नई दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में मात्र 20 से 50 रुपए में करवा सकेंगे। गुरुद्वारों में इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोगों को सरकारी अस्पताल की वेटिंग लिस्ट से छुटकारा मिल जाएगा। गुरुद्वारे में सेवा भाव से लोगों को ये दोनों सुविधाएं दी जाएंगी। गौरतलब है कि किसी भी प्राइवेट अस्पताल में MRI या CT SCAN स्कैन करवाने जाएं तो 5 से 10 हजार रुपए देने पड़ते हैं। इसके अलावा कई अन्य चार्ज भी लगेंगे वो अलग। वहीं, अगर सरकारी अस्पताल में जाएं तो पैसे भले ही कम देने होंगे लेकिन बढ़ती भीड़ और वेटिंग लिस्ट एक बड़ी समस्या है।  कमेटी के अनुसार इसी साल नवंबर तक सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी और मरीजों को ये सुविधाएं यहां मिलने लगेंगी। बंगला साहिब परिसर में अभी एक पॉलीक्लीनिक है, जहां दांतों और आंखों के इलाज के साथ-साथ ईसीजी आदि की भी सुविधा है। यहां दिन में 2 बार स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम आती है।
 बता दें कि गुरुद्वारा बंगला साहिब के पास गंगाराम, एलएनजेपी और पंत जैसे कई बड़े अस्पताल हैं। इन अस्पतालों में देशभर से हजारों मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं। सरकारी अस्पताल होने की वजह से मरीजों को कई-कई दिनों तक यहां इंतजार करना पड़ता है। गुरुद्वारा बंगला साहिब में मात्र 20-50 रुपए में ये सुविधाएं मिलने पर लोगों को इस भीड़ से राहत मिलेगी। गुरुद्वारा बंगला साहिब में मरीज के साथ आने वाले लोगों के लिए गुरुद्वारे में ठहरने के लिए भी सराय में जगह दी जाएगी। इसके अलावा गुरुद्वारा में दोपहर और शाम को लंगर भी चलता है, जिससे मरीजों को खाने-ठहरने की समस्या हल हो जाएगी।