महराजगंज (उप्र)। पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कस्बे में दवा की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दुकान एवं गोदाम से भारी मात्रा में नशीली और प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुईं। टीम ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक राजू कुमार साव एवं एसएसबी 22वीं वाहिनी के कंपनी कमांडर अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस एवं एसएसबी जवानों ने सोनौली कस्बे में दवा की दुकानों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दवा कारोबारियों में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। एक दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित और नशीली दवाएं, इंजेक्शन बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से पांच आरोपितों को उठाकर सोनौली कोतवाली ले आई, जहां पूछताछ की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने बताया कि एक दवा की दुकान से बिना बिल के लाखों रुपये के प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की गई है। दुकान तथा गोदाम से भारी मात्रा में जिसमें सीरप, इंजेक्शन बरामद हुए हैं। हिरासत में लिए गए पांचों आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिह, ड्रग इंस्पेक्टर शिव नारायण, सोनौली चौकी प्रभारी विनोद कुमार राय सहित अन्य पुलिस कर्मी तथा एसएसबी के जवान मौजूद रहे।