सोलन (हिमाचल प्रदेश)। वैक्सीन रिसर्च व प्रोडक्शन में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआई) कसौली में इसी सत्र वर्ष से वेक्सीनोलॉजी व इम्यूनोबायोलोजिकल्स में पीजी डिप्लोमा नामक नया कोर्स शुरू होने जा रहा है। एमएससी माइक्रोबायोलॉजी करने के बाद होने वाले इस एक वर्ष के डिप्लोमा कोर्स को शुरू करने के लिए सीआइआई कसौली को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से मान्यता मिल गई है। सीआरआई के निदेशक डॉ. अजय कुमार तहलान के अनुसार कोर्स के लिए 20 सीटें रखी गई है। इनमें पांच सीटें पूरे देश के लिए जबकि 15 सीटें हिमाचल के विद्यार्थियों के लिए रखी गई है। कोर्स के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है। इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी वैक्सीन इंडस्ट्री में जाकर तत्काल नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। गौरतलब है कि केंद्रीय अनुसंधान संस्थान 1959 से अध्यापन में शामिल है। संस्थान को स्नातकोत्तर प्रशिक्षण (एमडी पैथोलॉजी एंड बैक्टीरिया) के लिए मान्यता दी गई थी। 17 अप्रैल 1961 को संस्थान माइक्रोबायोलॉजी विषय में बीएससी (ऑनर्स) व एमएससी (ऑनर्स) पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए पंजाब विश्वविद्यालय से मान्यता मिली थी। 1973 में माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी, एमएससी व एमफिल पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए संस्थान हिमाचल प्रदेश विवि से मान्यता प्राप्त हो गया था।