लखनऊ। मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड करने वाली दो दवा कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई का फैसला लिया गया है। उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दो दवा कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश दिए। साथ ही यूपी मेडिकल सप्लाइज कार्पोरेशन ने इन कंपनियों के बकाया भुगतान पर रोक लगा दी। दागी कंपनियों की दूसरे बैच की दवाओं की जांच भी कराई जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में उप्र मेडिकल सप्लाइज कार्पोरेशन की तरफ से दवाओं की आपूर्ति की जा रही है। कुछ दवाएं मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। दो दवाएं जांच होने तक प्रतिबंधित कर दी गई। इनमें मेसर्स हिलर्स लैब ने फ्लूकोनाजॉल टैबलेट और हिमालया मेडिटेक का रेनिटडीन हाईड्रोक्लोराइड इंजेक्शन शामिल है। यह कंपनियां ब्लैक लिस्ट होंगी।