पंचकूला। सामाजिक संस्था प्रयास एक कोशिश द्वारा रौनक स्वीट्स सेक्टर 20 पंचकूला के सामने पी जी आई की टीम के साथ आठवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें श्रीमती ज्ञान चन्द गुप्ता मुख्य अतिथि, डॉ मुकेश अग्रवाल उप प्रधान रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा विशिष्ट अतिथि और नरेंद्र आहूजा विवेक संयुक्त आयुक्त कार्यक्रम अध्यक्ष थे। डॉ मुकेश अग्रवाल ने रक्तदान को महादान जीवनदान बताया तो नरेन्द्र आहूजा विवेक ने रक्तदान को परोपकार का यज्ञ कार्य बताया और इसे मनुष्य जीवन का श्रेष्ठतम कार्य कहा।

इस रक्तदान शिविर के कार्यक्रम संयोजक मुख्य रूप से सन्दीप बी सिंघल अमित जैन एच के शर्मा नितिन चोपड़ा मनोज गुलाटी हरीश जिंदल निपुण गोयल थे। इस अवसर पर मुख्य उस्थिति एम पी गुप्ता राज्य औषधि नियन्त्रक आदर्श गोयल सहायक औषधि नियन्त्रक बी बी सिंघल सदस्य शिवालिक विकास बोर्ड कमल अवस्थी राजिन्द्र नूनीवाल राकेश अग्रवाल सुनील चौधरी ड्रग कंट्रोल अफसर, प्रवीन कुमार ड्रग कंट्रोल अफसर आदि उपस्थित थे। इस रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्त दान हुआ। प्रयास एक कोशिश संस्था द्वारा एक बच्चों का निशुल्क स्कूल भी सेक्टर 20 मन्दिर में चलाया जा रहा है। अगले कार्यक्रम में पंचकूला में पौधरोपण कार्यक्रम जुलाई के दूसरे सप्ताह और अगला रक्तदान शिविर अगस्त माह में सेक्टर 15 पंचकूला मार्किट में लगाया जाएगा।