भीलवाड़ा (राजस्थान)। शहर में अंतरराष्ट्रीय कंपनी के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट लैक्मे के नाम पर बना नकली माल धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। इस बारे में शिकायत मिलने पर पुलिस ने कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ शहर में आठ दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान चार दुकानों से करीब एक लाख रुपए कीमत के नकली प्रोडक्ट मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया। वहीं, चार लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि टीम के पहुंचने से पहले ही सूचना लीक हो जाने से कई दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर भाग निकले। कोतवाली पुलिस के अनुसार हिन्दुस्तान यूनिलीवर कंपनी के प्रतिनिधि दिल्ली से यहां पहुंचे और नकली प्रोडक्ट बिकने की शिकायत की। इसके बाद कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर मोरपाल के साथ कंपनी के प्रतिनिधियों की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस बीच संभवतया कार्रवाई की सूचना लीक हो जाने से कई दुकानें बंद हो गई। कार्रवाई के दौरान शहर के आजाद चौक, नागौरी गार्डन और स्टेशन रोड पर छापे मारे गए। केवल चार दुकानों पर ही नकली प्रोडक्ट मिले। करीब एक लाख रुपए के काजल, लिपस्टिक, लैक्मे कॉम्पैक्ट फेयर एंड लवली के नकली कॉस्मेटिक आइटम बरामद हुए हैं। नकली प्रोडक्ट बेचने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।