संबलपुर (उड़ीसा)। पुलिस ने तीन युवकों को भारी मात्रा में कफ सीरप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक संबलपुर और दो झारसुगुड़ा जिला के हैं। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। धनुपाली पुलिस को सूचना मिली कि कुंभारपाड़ा में दीपक दास कफ सीरप का अवैध कारोबार कर रहा है। पुलिस ने दीपक के घर पर छापेमारी कर 10 बोतल कफ सीरप, नशे की 20 गोली और नकद 530 रुपये और एक मोबाइल फोन जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। दीपक से मिली जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम झारसुगुडा पहुंची और वहां मंगल बाजार इलाके के मोहम्मद शहनवाज और मिश्र टॉकीज गली के अंकुश भगत को हिरासत में लेकर उनके पास से 150 बोतल कफ सीरप, 530 नशे की गोली, नकद 3600 रुपये और 2 मोबाइल फोन जब्त किया। पूछताछ में पता चला है कि शहनवाज और अंकुश संबलपुर, झारसुगुडा, सुंदरगढ़, बरगढ़ जैसे जिलों में नशे का नेटवर्क चला रहे थे। संबलपुर के भी कई नशा कारोबारी उनके पास से कफ सीरप और नशे की गोली खरीदते थे और यहां नशेडिय़ों को ऊंची कीमत पर बेचते थे। पुलिस आरोपियों के पास से जब्त मोबाइल फोन की कॉल्स डिटेल से इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।