अम्बाला, बृजेन्द्र मल्होत्रा। नवादा जिला के अभिन्न अंग नारदीगंज प्रखंड दवा विक्रेता संघ की बैठक में नवादा जिला संगठन के अध्यक्ष बृजेश राय सचिव अनिल प्रसाद कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद एवं संगठन सचिव ज्योतिष कुमार इस बैठक में उपस्थित रहे। इस बैठक में फार्मासिस्ट मुद्दे पर चर्चा हुई जिसके बारे में राज संगठन के निर्देशों के बारे में विचार-विमर्श हुआ एवं संगठन में एकता बनाए रखने के लिए चर्चा हुई। इस पर सबकी सहमति एवं नारदीगंज प्रखंड में सभी दवा विक्रेताओं में प्रतिस्पर्धा त्याग आपसी भाईचारा बनाए रखने पर भी चर्चा की। बैठक संगठनात्मक एकता हेतु कई सुझाव आए जिन्हें अमल में लाने की सभी ने सहमति प्रदान की। जिला संगठन द्वारा फार्मासिस्ट मुद्दे पर जो लड़ाई लड़ी जा रही है, उनके साथ सभी नारदीगंज के केमिस्ट बंधु तैयार हैं। अध्यक्ष बृजेश राय ने कहा कि संग्रह एकता हर हाल में बरकरार रहे, उसके लिए कुछ भी करना पड़े, मुझे मंजूर है। संगठन की एकता मेरे लिए सर्वोपरि है। नवादा जिला के कोई भी दवा विक्रेता अपने को असुरक्षित ना समझे। उनके साथ नवादा जिला संगठन हर परिस्थिति में खड़ा रहेगा। किसी भी केमिस्ट को अगर दिक्कत हो तो कभी भी जिला संगठन के पदाधिकारी से बात कर सकते हैं और उनको सहयोग मिलेगा। यह संगठन पूरे जिले के सभी सम्मानित कैमिस्टों द्वारा बनाया गया है। फार्मासिस्ट मुद्दे पर किसी केमिस्ट को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए राज्य संगठन दिन-रात काम कर रहा है। उसके साथ ही सभी जिला संगठन भी कंधे से कंधा मिलाकर समस्या समाधान में प्रयासरत हैं। इसका परिणाम है कि प्रधानमंत्री कार्यालय में गुहार लगाने के पश्चात शुरू हुई कार्यवाही के तहत प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग ने सभी पदाधिकारियों को लिबरल रहने का मौखिक आदेश दिया है। इस मौके पर नारदीगंज के अध्यक्ष गोरेलाल सिंह, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष अनुज कुमार एवं प्रखंड के सभी दवा विक्रेता के सम्मानित सदस्य भी बैठक में उपस्थित रहे।