कानपुर (उप्र)। जिला अस्पताल समेत पूरे जिले में मरीजों को दिए जा रहे आई ड्रॉप को प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह ड्रॉप लोगों को नुकसान पहुंचा रहा था। शिकायत मिलने पर शासन स्तर से इस आई ड्रॉप की जांच खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से कराई गई। जांच में दवा अधोमानक पाई गई। शासन के आदेश पर सीएमओ ने सभी सीएचसी, पीएचसी प्रभारियों से ड्रॉप के इस्तेमाल पर रोक लगाकर स्टॉक वापस करने को कहा है।
सीएमओ डॉ. हीरा सिंह ने बताया कि शासन ने ड्रॉप कारबोक्सी मिथाइल सेल्युलोज बैंच संख्या सीसीएम-402 ए पर प्रतिबंध लगाया है। सभी जिलों में इसकी आपूर्ति की गई थी। इसलिए अब इस आई ड्रॉप का प्रयोग न करने को कहा गया है। इसलिए जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से इस ड्रॉप के वितरण पर रोक लगाई गई है। इसका स्टॉक वापस करने को कहा गया है। अभी यह नहीं पता चला है कि जिले में इस आई ड्रॉप का कितना स्टॉक है। स्टॉक वापस आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।