मैनपुरी (उप्र)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने भोगांव में नकली दवा बेचने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया। इस दौरान टीम को देखकर एक मेडिकल स्टोर संचालक अपनी स्टोर बंद कर चलता बना। इसके बाद टीम ने उक्त दुकान पर कारण बताओ नोटिस चस्पा किया है। वहीं, एक अन्य मेडिकल स्टोर के स्थान पर प्लाइवुड की दुकान चलती मिली। इस पर औषधि निरीक्षक ने लाइसेंस कैंसिल करने की सिफारिश की है।
जानकारी अनुसार चेकिंग अभियान के दौरान औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल सबसे पहले अंसार मेडिकल स्टोर पर पहुंचीं। यहां उन्होंने दवाओं का स्टॉक देखा। इसी दौरान पास के विकास मेडिकल स्टोर का संचालक शटर बंद कर भागने लगा। उसे टीम ने देख लिया। इसके बाद औषधि निरीक्षक ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का नोटिस दुकान पर चस्पा किया है। वहीं, राज मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण करने पहुंची टीम तो वहां कहीं मेडिकल स्टोर नहीं मिला।
लाइसेंस में जिस दुकान का नक्शा लगा था, उसमें प्लाइवुड की दुकान संचालित हो रही थी। इस पर औषधि निरीक्षक ने लाइसेंस कैंसिल करने की सिफारिश की है। टीम की कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में खलबली मच गई। टीम में औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल, औषधि अनुसेवक रामकुमार और गौरव कुमार शामिल रहे।