समस्तीपुर ( बिहार )। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अनुमंडलीय रोड स्थित मोना हेल्थकेयर निजी अस्पताल में छापेमारी की। यहां बिना लाइसेंस की दवा दुकान चलते पाई गई। टीम में शामिल उजियारपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरके सिंह, मोरवा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आदर्श कुमार, डीपीसी आदित्यनाथ झा, ड्रग इंस्पेक्टर शंभूनाथ ठाकुर, जयशंकर प्रसाद व ड्रग इंस्पेक्टर शिवनंदन ने अस्पताल में दवा दुकान, चिकित्सक के सर्टिफिकेट और दवा दुकान में उपलब्ध दवाइयों की भी जांच की गई। टीम ने यहां से मिली अवैध दवाओं को जब्त कर लिया। इस संबंध में शंभूनाथ ठाकुर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। अस्पताल में बहुत सी अनियमितताएं मिली हंै, जिसकी रिपोर्ट सिविल सर्जन को दी जाएगी। वहीं, अस्पताल के दवा काउंटर पर कुछ ऐसी दवाइयां भी मिली हंै, जिनका दुरुपयोग किया जा सकता है। वहीं, अन्य बरामद दवाओं की भी जांच की जा रही है। जांच के दौरान अवैध नर्सिंग होम और अस्पताल के संचालक अस्पताल बंद कर फरार हो गए।