भोपाल। घाव धोने में इस्तेमाल की जाने वाली दवा हाइड्रोजन पराक्साइड सॉल्यूशन जांच में फेल पाई गई है। जानकारी अनुसार मप्र पब्लिक हेल्थ सप्लाई कॉरपोरेशन द्वारा तय कंपनी सन एजी फार्मा इंदौर से जेपी अस्पताल ने यह सॉल्यूशन खरीदा था। मप्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन की लैब में यह दवा अमानक पाई गई है। इसमें दवा की मात्रा तय मापदंड से कम मिली है। इस आधार पर कॉरपोरेशन ने इस कंपनी को एक साल के लिए यह उत्पाद सप्लाई करने पर रोक लगा दी है। साथ ही अमानक पाए गए बैच की राशि 16110 रुपए कंपनी से जमा करने को कहा गया है।