बांसवाड़ा। स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को साथ लेकर जिले के कई क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों के ठिकानों पर छापामारी की। तलवाड़ा कस्बे में एक झोलाछाप के क्लीनिक पर स्टेरॉइड सहित 44 तरह की दवाइयां बरामद हुईं, जबकि उसके पास क्लीनिक संचालन का कोई दस्तावेज नहीं मिला। इस पर प. बंगाल निवासी संचालक उत्तम राय को गिरफ्तार कर लिया गया। बीसीएमएचओ डॉ. दीपक पंकज ने बताया कि सदर थाने की टीम के साथ तलवाड़ा के अहमदाबाद क्लीनिक पर छापे के दौरान काफी मात्रा में इंजेक्शन, टेबलेट्स,स्टेरॉइड, आईवी फ्लूड, बच्चों के एंटिबायोटिक सीरप, एलोपैथिक दवाइयां बरामद हुईं। आरोपी राय के खिलाफ भादंसं की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई।
वहीं, टीम ने अगरपुरा में संचालित दो अवैध क्लीनिकों को सील कर नोटिस चस्पा किए हैं। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी परतापुर डॉ. दीपिका रोत ने बताया कि इन्हें सात दिन में समस्त दस्तावेज लेकर खंड कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, परतापुर नया बस स्टैण्ड पर संचालित श्रीवात्सल्य चाइल्ड केयर क्लीनिक के संचालक को दस्तावेज एवं प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि खण्ड कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए। उधर, गनोड़ा क्षेत्र के मोटागांव कस्बे में चिकित्सा एवं पुलिस विभाग की टीम ने एक अवैध क्लीनिक सील किया। मोटागांव थानाधिकारी एवं गनोड़ा चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय मेहता ने घाटोल निवासी सौरभ जैन द्वारा संचालित क्लीनिक को अवैध पाया और सील कर नोटिस चस्पा करवाया। इधर, धरपकड़ की भनक पर क्षेत्र से कई नीम-हकीम अपनी दुकानें बंद कर भाग छूटे। मोटागांव में झोलाछाप मेडिकल के नाम अवैध क्लीनिक भी चला रहे हैं, वे भी कार्रवाई के डर से भूमिगत हो गए हैं। टीम ने परतापुर में जोशी डेंटल केयर पर भी दबिश दी। जांच में पता चला कि यहां संचालक ने तीन वर्ष से पंजीकरण रिन्यू नहीं करवाया है। संचालक को इसके लिए नोटिस जारी किया गया है।